गाजीपुर। 108 एंबुलेंस इन दिनों लगातार आमजन के लिए संजीवनी बनती जा रही है। लगातार पायलट व ईएमटी की सक्रियता से एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराने के मामले भी बढ़ रहे हैं।इसी क्रम में सदर ब्लाक के रानीपुर ग्राम पंचायत से 108 एंबुलेंस के लिए काल गई। जिसके बाद पायलट बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस लेकर पहुंचा और गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चला। लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण रास्ते में ही एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराना पड़ा।
108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत की रहने वाली गर्भवती पूनम पत्नी सुरेश जो प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी।उसे स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाने के लिए 108 नंबर एंबुलेंस के लिए काल किया। जिसके बाद पायलट राजकुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल प्रदीप कुमार शुक्ला बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। जहां से गर्भवती को लेकर जिला महिला अस्पताल के लिए चले लेकिन रास्ते में ही पीड़ा बढ़ने पर परिवार की महिलाएं और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल प्रदीप कुमार शुक्ला के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्रसव के पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला चिकित्सालय में एडमिट कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों की जांच की और दोनों को स्वस्थ बताया