Skip to content

दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

गहमर(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गहमर गांव के इंटर कालेज में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक ( पेंशन) प्रयागराज के द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमे पूर्व सैनिकों के पेंशन में विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाएगा। रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंसन) प्रयागराज के आयोजन में आगामी 12 एवं 13 मई को रक्षा पेंसन कार्यशाला एवं स्पर्श जागरूकता कार्यक्रम शिविर में पूरे देश के पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के उनके पेंशन में विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाएगा।

इस कार्यशाला को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक पूर्व सैनिक इसका लाभ ले सके इसके लिए बिहार के साथ साथ अन्य जगहों पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस संबंध में लेखाधिकारी राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि पूर्व सैनिक या सैनिक परिवार को पेंसन से संबंधित कोई भी विसंगति को उसका निस्तारण तत्काल किया जाएगा। इसके अलावा पेंसन पेमेंट आर्डर (ई पी पी यू ) भी तुरंत किया जाएगा। पूर्व सैनिक यहा आकर किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करा सकते है।