गाजीपुर 09 मई, 2022 (सू.वि)। प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत अध्यनरत छात्र-छात्राओ के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैवलेट व स्मार्ट फोन वितरण सातो विधानसभाओं के महाविद्यालयो, आई टी आई, पालिटेक्निक संस्थानो आदि मे विद्यार्थियो को टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तीसरे दिन सम्पन्न हुआ।
जनपद के सातो विधान सभाओ के कुल 96 महाविद्यालयो/संस्थाओ में 10985 टैबलेट एवं 2422 र्स्माट फोन छात्र-छात्राओ में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित किये गये। टेबलेट/स्मार्ट फोन प्राप्त कर सभी छात्र-छात्राएं उत्साहित और खुश दिखे। मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दया शंकर मिश्र जी आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्नाकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के सभागार मे महाविद्यालय के 687, तथा टेरी कालेज के 55 छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एंव मंच पर आसीन अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि कोरोना काल मे जब इस देश का युवा अपने घरो बंन्द होने को विवश था तब इस देश के शिक्षा जगत से जुड़े लोगो मन मे बड़ा प्रश्न चिन्ह यह था कि आखिर में यह जो सत्र छूटेगा और पढाई नही हो पायेगी कैसे उन बच्चो के समय की भरपाई की जायेगी । इसी के दृष्टिगत हमारे देश के प्रधानमंत्री एंव मुख्यमंत्री ने देश नौजवानो को पढाई के लिए टैबलेट एवं स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया जिससे बच्चो को पढाई में सहूलित मिलेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी चुनाव के दौरान अपना किया गया पहला वादा आज पूरा करके दिखाया है । नौजवानो, छात्र-छात्राओ के लिए यह तोहफा है जो उनके भविष्य को और उचाई पर ले जोयगा, पठन-पाठन में सुविधाए होगी, नई शिक्षा निति में ऑन लाईन पढाई को बढावा दिया जा रहा है तो ऐसे मे यह योजना का लाभ प्रदेश के हर नौजवानो को मिलेगा। यह योजना मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लागू की गयी है मुख्यमंत्री का सपना है कि यहाँ का युवा समग्र रूप में सक्षम हो। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्ट फोन टेवलेट से युवा अपने रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होगे। इसका भरपूर सहायता लेते हुए अपने आगे के भविष्य को उज्ज्वल बनाये। इसका सद्उपयोग करे, इस डिवाईस का दुरूपयोग कदापि न करे। उन्होने कहा कि इस युग में अगर कोई भी छात्र तकनीकी में पीछे रहेगा तो उसका सर्वागीण विकास नहीं हो पाएगा। अतः शासन की मंशा है कि आज के युग में छात्र तकनीक के क्षेत्र में आगे रहतेे हुए अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाये।
जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग मे बिना तकनीक के मानव जीवन यापन करना कठिन है। जब से इलेक्ट्रानिक डिवाईसे हमारे जीवन मे आई है तब से हमारा जीवन आसान हो गया है। उन्होने इस तकनीक के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि गुगल, यू-ट्यूब, ट्विटर, के माध्यम से हम बहुत सारी जानकारियां इकठ्ठा कर सकेगे। शिक्षा के क्षेत्र मे यह तकनीक बहुत ही लाभदायक है। उन्होने इस तकनीक का हमेशा सद्उपयोग करने की नसीहत दी, उन्होने इसका कभी भी दुरूपयोग नही करने को कहा। कार्यक्रम में पी जी कालेज के प्राचार्य डा0 राघवेन्द्र कुमार पाण्डये कहा कि यह कार्यक्रम सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ मे एक है जो युवा के साथ प्रदेश को भी स्मार्ट बनाने का काम कर रही है। इस योजना से युवाओ मे शिक्षा एवं रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इससे छात्र-छात्रओ का भविष्य सुधरेगा तथा प्रदेश नई उचाईयो पर अग्रसर होगा।
उसके उपरान्त मा0 मंत्री जी सत्यदेव इस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलाजी गाजीपुर एवं सत्यदेव डिग्री कालेज के छात्र-छात्रओ को 6़61 टैबलेट , तथा चन्द्र शेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय सेवराई में 319 टैबलेट एवं 790 स्मार्टफोन, मॉ कालिन्दी सिंह प्राईवेट आईटी गाजीपुर में 480 टेवलेट, का वितरण किया।
विधानसभा गाजीपुर के न्यू नेशनल प्राईवेट आईटीआई एवं लुटावन प्राईवेट आईटीआई गाजीपुर में मुख्य अतिथि सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष, ने 06 विद्यालयों/संस्थाओ के छात्रा-छात्राओ कुल 839 टैबलेट का वितरण किया। सत्यदेव इस्टयूट ऑफ टेकेनालोजी गाधीपुरम बोरसा में मा0 मंत्री जी की उपस्थिति में 05 विद्यालयों/संस्थाओं को मिलाकर कुल 1023 छात्र/छात्राओं को टैवलेट वितरण किया तथा जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में श्रीमती सरिता अग्रवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गाजीपुर में 100 छात्र/छात्राओं एवं गोरवेन्ट आईटीआई में कुल 4 विद्यालय/संस्थाओं को मिलाकर कुल 350 छात्र/छात्राओं को टैवलेट वितरण किया। विधानसभा मुहम्मदाबाद में ए.बी.प्राईवेट इन्ड्रस्ट्रीयल टेªनिंग इन्स्टूय्ट में ब्लाक प्रमुख भॉवरकोंल के द्वारा 68 टैवलेट, शान्ति देवी प्राईवेट आईटीआई में ब्लाल प्रमुख मु0बाद के द्वारा 56 टेवलेट एवं शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय युसुफपुर मु0 बाद में मा0 सांसद जी द्वारा 168 टैवलेट एवं 548 स्मार्ट फोन वितरण किया गया। सेवराई तहसील मेें एस.एम.प्राईवेट आईटीआई में सुनिता सिंह द्वारा 111 टेवलेट वितरण किया गया।
विधानसभा जमानियॉ में सन्त रामनरायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय बरूइन जमानिया में श्रीमती सुनिता सिंह पूर्व विधायक द्वारा 04 विद्यालय/संस्थाओं को मिलाकर कुल 353 टेवलेट एवं 917 स्मार्ट फोन छात्र/छात्राओं को वितरित किया। विधानसभा जहुराबाद में गोपीनाथ महाविद्यालय देवली सलामतपुर में मा0 सांसद जी द्वारा 5 विद्यालय/संस्थाओ को मिलाकर कुल 560 टैवलेट, कृष्णा इन्स्टयूट् ऑफ टेक्नोलाजी सानन्द नगर में ब्लाक प्रमुख बाराचवर द्वारा 2 विद्यालय/संस्थाओ को मिलाकर 268 टैवलेट एवं सन्त लखनदास (नागा बाबा) पचोतर महाविद्यालय तपेश्वरी नगर मरदह में ब्लाक प्रमुख मरदह द्वारा 43 टैवलेट छात्र/छात्राओं को वितरण किया। विधानसभा सैदपुर में पूर्व विधायक सुभाष पासी, द्वारा 13 विद्यालयो/संस्थाओं में 1453 टैवलेट वितरण किया उसके उपरान्त राजधारी सिंह स्मारंक महाविद्यालय मीरजापुर गाजीपुर मेें ब्लाक प्रमुख सादात द्वारा 39 टैवलेट, रामनगीना कालेज आफ फार्मेसी में अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा 4 विद्यालयों/संस्थाओं के छात्र छात्राओं को 196 टैवलेट, रामाधार कालेज फार्मेसी मुड़ीयार में पूर्व अध्यक्ष विजेन्द्र राय द्वारा 115 टैवलेट, शिंव महाविद्यालय खानपुर गाजीपुर में अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा 324 टैवलेट, श्री बाबूनन्दन प्राईवेट आईटीआई नन्दगंज में चेयरमैन जिला सहकारी बैंक द्वारा 555 टैवलेट, ठाकुर तेज बहादुर सिंह इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी में करमपुर गाजीपुर में श्री राधेमोहन सिंह, पूर्व सांसद 65 टैवलेट छात्र/छात्राओं को वितरित किया गया। विधानसभा जखनियॉ में 20 महाविद्यालय/संस्थाओ में 2501 टैवलेट का वितरण किया गया। विधानसभा जंगीपुर में 03 महाविद्यालय/संस्थाओं में ब्लाक प्रमुख बिरनों द्वारा 312 टैवलेट का वितरण किया गया।
इसी क्रम जनपद के सातो विधान सभाओ में क्रमशः विधानसभा गाजीपुर मेे कुल 22 महा विद्यालयो/संस्थाओ में 2999 टैबलेट, सैदपुर मंे 33 महा विद्यालयो/संस्थाओ में 3227, विधान सभा जमानिया में 07 महा विद्यालयो/संस्थाओ में 783 , विधान सभा जखनिया मे 20 महा विद्यालयो/संस्थाओ में 2501, विधान सभा जहूराबाद में 08 महा विद्यालयो/संस्थाओ में 871, विधान सभा जंगीपुर के 03 महा विद्यालयो/संस्थाओ में 312, विधान सभा मुहम्मदाबाद के 03 महा विद्यालयो/संस्थाओ में 292 टैबलेट छात्र-छात्राओ मे वितरित किया गया।