जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट तकनीकी रूप से सशक्त बनाने हेतु छात्र छात्राओं में 917 स्मार्ट फोन एवं 122 टैबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमानियां की पूर्व विधायक सुनीता सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आपको तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कर रही है आपसे अपील है कि इसका सदुपयोग करके अपना भविष्य संवारें और देश की उन्नति से सहभागी बनें।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी जमानियां भारत भार्गव ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य वहां के युवाओं के कंधे पर होता है।सरकार की इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा जिससे वे अपनी पढ़ाई लिखाई अच्छे ढंग से करते हुए उत्तम ज्ञान प्राप्त कर देश की सेवा में लगेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रति राज्य सरकार के इस सराहनीय कदम की चहुओर सराहना हो रही है और होनी भी चाहिए बस आप प्रतिबद्ध होकर इसका सार्थक उपयोग कर सरकार एवं अपने माता पिता के सपनों को साकार करें।नोडल अधिकारी डॉ शरद कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।महाविडी के मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम के संचालक डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने बताया कि महाविद्यालय के स्नातक कला एवं विज्ञान तृतीय वर्ष के 917 स्मार्ट फोन एवं 122 परास्नातक छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया है। डॉ विमला देवी, डॉ अरुण कुमार, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ अंगद प्रसाद तिवारी, डॉ अमित कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक कर्मचारियों ने सकारात्मक सहयोग कर वितरण कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराया।