Skip to content

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को

गाजीपुर 10 मई, 2022 (सू.वि)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार 14.05.2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, गाजीपुर व वाह्य न्यायालय सैदपुर, मुहम्मदाबाद एवं ग्राम न्यायालय जखनियां के साथ-साथ अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों एवं विभागों में किया जाएगा।

स्वप्न आनन्द, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज (वरिष्ठ संवर्ग) गाजीपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व की भांति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्देशित प्रकरण यथा उत्तराधिकार प्रमाण पत्र संबंधी, छोटे व लघु दाण्डिक वाद, पारिवारिक वाद, धारा-138 एन.आई.एक्ट, स्टाम्प वाद/पंजीयन वाद, मोटर अधिनियम वाद, चकबंदी वाद, श्रम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, वाट-माप प्रचलन अधिनियम वाद, कराधान प्रकरण, बिजली चोरी के वाद, सुलह समझौता एवं मध्यस्थता के माध्यम से वैवाहिक विवाद को परिपक्व कराकर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्व की तुलना में ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण कर, आमजन को लाभान्वित करते हुए, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
उक्त के अनुपालन में 10.05.2022 को रामसुध सिंह प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर एवं विष्णु चन्द्र वैश्य, नोडल अधिकारी/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज (पाक्सो) कक्ष संख्या-1, गाजीपुर के आदेश के अनुपालन में एक आवश्यक बैठक जनपद न्यायालय गाजीपुर के दसकक्षीय सभागार में अपराह्न 01ः00 बजे आयोजित की गयी। जिसमें चन्द्र प्रकाश तिवारी, स्पेशल जज (एस0सी0/एस0टी0, पी0ए0 एक्ट) गाजीपुर, गुलाब सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष संख्या-3, गाजीपुर, डा0 लक्ष्मी कान्त राठौर, विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट) गाजीपुर एवं न्यायिक अधिकारीगण जनपद न्यायालय गाजीपुर उपस्थित हुए। बैठक में 14.05.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु सुलह योग्य फौजदारी वाद, दीवानी वाद, भरण-पोषण वाद, चेक बाउन्स से सम्बन्धित धारा 138 एन0आई0एक्ट, ई-चालान, प्रकीण/सिविल/दाण्डिक अपील, धारा 258 सी0आर0पी0सी0 व अन्य उपयुक्त वाद/प्रकरण के मामले को अधिक से अधिक वादों को निस्तारण के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गई। प्रभारी सचिव द्वारा यह बताया गया कि 14.05.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी का भी शुभ-आगमन जनपद में होगा।