Skip to content

समाधान दिवस पर मात्र तीन फरियादियों ने लगाई फरियाद

जमानियां(गाजीपुर)। समाधान दिवस का आयोजन स्थानीय कोतवाली में शनिवार को उपजिलाधिकारी भारत भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें दूर दराज से आये फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया।

पुलिस भले ही दावा करे कि जनता और पुलिस के बीच समन्वय और मधुर संबंध बन चुका है लेकिन सच यही है कि आज भी बड़ी आबादी थाने जाने से कतराता है। शायद यही कारण है कि थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की संख्या में इजाफा नहीं हो पा रहा है। अनुमन देखा गया है कि थाने पर आयोजित समाधान दिवस पर पर एक से दस प्रार्थना पत्र ही पड़ते है। जब कि तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर 50 से अधिक प्रार्थना पत्र पड़ते है। जो यह बताने के लिए काफी है कि क्षेत्र में समस्या है। लेकिन समस्या का समाधान कराने के लिए तहसील में जाने में परहेज नही करते और थाने में जाने से कतराते है। शनिवार को भी आयोजित समाधान दिवस पर तीन फरियादियों ने फरियाद की। जिसमे से एक का भी मौके पर निस्तारण नहीं हआ। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह‚ चौकी प्रभारी तरूण पाण्डेय‚ चौकी प्रभारी संतोष कुमार‚ उपनिरीक्षक केपी सिंह आदि मौजूद रहे।