Skip to content

पीड़ित गर्भवती के लिए संजीवनी का काम कर रही एंबुलेंस

ग़ाज़ीपुर (17 मई 2022)। जनपद में कार्यरत 102 और 108 एंबुलेंस लगातार स्वास्थ्य विभाग की विश्वसनीयता को आमजन के अंदर अपनी सेवा के माध्यम से बढ़ाती जा रही है। एक तरफ जहां 108 एंबुलेंस गंभीर मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने का काम कर रही है, तो वही प्रसव पीड़ा से पीड़ित गर्भवती के लिए भी लगातार संजीवनी बनने का काम कर रही है। इसी क्रम में सदर ब्लाक के गोड़ा गांव से एक कॉल 108 एंबुलेंस के लिए आया। जिसके पश्चात पायलट और ईएमटी बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकर चलने लगे लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण रास्ते में एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।

102 और 108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सदर ब्लाक के गोड़ा गांव की रहने वाली सुनीता पत्नी सुभाष जो प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। परिवार वालों के द्वारा 108 एंबुलेंस को फोन किया गया और बताए गए लोकेशन पर पायलट बलराम गुप्ता और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल रामनाथ पहुंचे। जहां पर गर्भवती प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी जिसको लेकर तत्काल एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली। लेकिन रास्ते में दर्द बढ़ने के कारण परिवार की महिलाओं और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल के द्वारा एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा। जिसके बाद जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां पर दोनों स्वस्थ बताए गए।