गाजीपुर 18 मई, 2022 (सू.वि)। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान,गाजीपुर उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 09 दिवसीय आतंरिक कम्युनिटी रिसोर्स पर्शन प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्त द्वारा माँ सरस्वती के चित्र का अनावरण व् दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत करते हुए गोपाल कृष्ण चौधरी उपायुक्त (स्वतः रोजगार) गाजीपुर ने प्रतिभागी महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा कि स्वावलंबन व् स्वरोजगार कि दिशा में महिलओं का समूह उनके जीवन में खुशहाली एवं समृधि लेन का एक सशक्त जरिया हैस प्रतिभागियों को आशिर्वचन के रूप में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि समूह कि महिलाए समूह गठन कर, बचत कर, स्वरोजगार कि दिशा में अपने सशक्त कदम बढाएं। यहाँ 09 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में पुरे मनोयोग से प्रशिक्षको द्वारा बताये जा रहे विषयों पर विशेष ध्यान दें। इस प्रशिक्षण में जिला मिशन प्रबंधक विजय अग्रहरी, ब्लाक मिशन प्रबंधक भानु कुशवाहा , कार्यक्रम प्रभारी आनंद श्रीवास्तव, प्रशिक्षिका उर्मिला पाण्डेय व प्रशिक्षक जगमोहन आदि उपस्थित रहे।