गाजीपुर 18 मई, 2022 (सू.वि)। शैक्षिक सत्र 2022-23 में पिछड़ी जाति पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नवीन समय सारिणी शासन द्वारा जारी की जा चुकी है।
जिसमें छात्रों द्वारा प्रथम चरण के ऑनलाइन आवेदन 18 मई 2022 से 01 जुलाई 2022 तक भरे जायेगें, एवं विद्यालयों द्वारा इनके भरे गये आवेदन पत्रों को मिलान/परीक्षण करते हुए 07 जुलाई 2022 तक पात्र छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारित किये जायेगें, एवं अपात्र आवेदन पत्रों को नियमानुसार रिजेक्ट किये जायेगें। छात्रवृत्ति डाटा को जनपद स्तर से सत्यापित एवं अग्रसारित करते हुए माह- अगस्त 2022 में इनको छात्रवृत्ति धनराशि का वितरण शासन द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। उन्होने जनपद समस्त पूर्वदशम् शिक्षण संस्थाओं एवं छात्रों को सूचित किया जाता है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पात्र छात्र-छात्रायें छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन भरते हुए समस्त वांछित संलग्नको सहित अपने सम्बन्धित विद्यालय पर जमा करना सुनिश्चित करें, एवं विद्यालयों द्वारा उनके डाटा का परीक्षण करते हुए ऑनलाइन समयान्तर्गत अग्रसारित करने का कष्ट करें।