ग़ाज़ीपुर (19 मई 22)। 2012 में शुरू की गई एंबुलेंस सेवा आम जन में इतना पॉपुलर हो जाएगी शायद किसी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था। लेकिन जनपद में चल रही 102 और 108 एंबुलेंस नित्य प्रतिदिन लोगों को अपनी सेवा के चलते लोगों में अपनी विश्वास बढ़ाती जा रही है। कुछ ऐसा ही इन दिनों देखने को मिल रहा है की जहां एंबुलेंस मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए जाना जाता था। लेकिन अब एंबुलेंस के अंदर प्रसव के मामले में भी लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि बुधवार को करंडा ब्लॉक के मानिकपुर कोटे गांव से 108 एंबुलेंस के लिए फोन आया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर पायलट बलराम गुप्ता और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल सूरज गौतम पहुंचे। जहां सपना पत्नी मनीष प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। जिसे लेकर एंबुलेंस स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली लेकिन प्रसव पीड़ा बढ़ने के कारण रास्ते में ही एंबुलेंस के अंदर इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल सूरज गौतम और परिवार की महिलाओं के द्वारा प्रसव कराया गया। जिसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला चिकित्सालय लाकर एडमिट कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की जांच करने के बाद सुरक्षित बताया।