Skip to content

कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की कार्यशाला का हुआ आयोजन

जमानियां(गाजीपुर)। विकासखंड स्थित सभागार में शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें संचालित योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत, आधार कार्ड, कल्चरल सर्वे, पोस्ट ऑफिस सेवा, बैंकिंग सेवा आदि का प्रशिक्षण जिला प्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय द्वारा दिया गया। उन्होंने सभी संचालकों को निर्देशित किया की अपने पंचायत के सभी आयुष्मान लाभार्थी का कार्ड यथा शीघ्र अपने सेंटर पर बनाए और अपने पंचायत के सभी गांव का सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा कराए जा रहे कल्चरल सर्वे 30 मई तक पूर्ण कर ले।आधार सेवा एवं बैंकिंग सेवा में रखने वाली सावधानी के बारे में भी बताया और आधार सेवा में ज्यादा पैसा न लेने का भी निर्देश दिया।इस अवसर पर बिजली विभाग के जेई इंद्रजीत पटेल द्वारा बिजली विभाग के ज्यादा से ज्यादा बिल अपने केंद्र से जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी उपभोक्ता को जनसेवा केंद्र से बिल जमा करने को बोला था यथा शीघ्र बिल रीडिंग का कार्य सुचारू कर लिया जाएगा। इस अवसर पर चंद्रभूषण पांडेय, रविन्द्र राय, शशि,आजाद, धर्मेंद्र राय, सच्चिदानंद, मनोज, राय सिंह सहित आदि केंद्र संचालक उपस्थित रहे।