जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को राज्य सरकार द्वारा निर्देशित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा के पत्रांक संख्या क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी 39299 2022 23 उच्च शिक्षा अनुभाग के क्रम में महाविद्यालय के एनसीसी एवं एनएसएस रोवर्स रेंजर्स के छात्र छात्राओं एवं एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।
इस रैली को रवाना करते हुए महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ शरद कुमार ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बच्चों को अपनी सुरक्षा के साथ सामाजिक दायित्व के निर्वहन हेतु प्रेरित किया गया। रैली में एनसीसी एएनओ कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार एवं रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह, सीनियर अंडर ऑफिसर सचिन सिंह यादव, देवव्रत गुप्ता, आकाश यादव, अंजली शर्मा, श्रुति गुप्ता, खुशबू विश्वकर्मा, काजल कुमारी, अंजली सलोनी रावत सहित लगभग 900 प्रतिभागियों ने शिरकत की। महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ विमला देवी, मनोज कुमार सिंह ने कार्यक्रम के संयोजन में विशेष सहयोग किया।