Skip to content

छाता पाकर आशाओं बहुओं के खिले चेहरे

जमानिया(गाजीपुर)। स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहीं आशा कार्यकत्रियों को गुरुवार के दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर छाता का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम धूप व बारिश से रक्षा के लिए आशा बहुओं को उपहार के रूप में दिया गया है। छाता पाकर आशाओं बहुओं के चेहरे खिल उठे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात 213 आशा बहुओं को धूप एवं बारिश से बचने के लिए छाता का वितरण किया। इस दौरान कई आशा बहु मौजूद नहीं थी। जिसका छाता सुरक्षित स्वास्थ्य केंद्र पर रख दिया गया है। जो शुक्रवार को वितरित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिशु एवं मातृ मृत्युदर कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) ने आशा कार्यकत्रियों को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया था। जिसे सर्वप्रथम गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कहा कि उनके कार्य को देखते हुए जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के तहत इस कार्य के लिए उन्हें मानदेय का प्रावधान भी किया गया। जेएसवाई के अलावा एनआरएचएम के होम बेस्ड न्यूबोर्न केयर कार्यक्रम, टीकाकरण सुदृढ़ीकरण, आशीर्वाद बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना सरीखी तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन में आशा कार्यकत्रियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गईं हैं। फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला ने कहा कि इन हालातों में सभी आशाओं का अधिकांश समय अपने कार्यक्षेत्र के भ्रमण में ही व्यतीत होता है। मौसम के उतार चढ़ाव के बाद भी आशाएं अपने दायित्वों का पूरी मेहनत के साथ निर्वहन करती हैं। उनकी जिम्मेदारियों को देखते हुए शासन ने एनआरएचएम के तहत प्रत्येक आशा को छाता वितरित किया जा रहा है। छाता पा कर आशा बहुओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर बीपीसीएम एकलाक अहमद आदि सहित आशा बहु मौजूद रही।