Skip to content

आंधी पानी के कारण विद्युत व्यवस्था ध्वस्त

नगसर(गाजीपुर)। बीती देर रात आए आंधी पानी में स्थानीय क्षेत्र के गोहन्दा पावरहाउस को जाने वाली 33 हजार केवीए तार पर फुल्ली में पेड़ गिर जाने की वजह से पूरे क्षेत्र के दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो गई। ठीक इसी तरह ढ़ढ़नी पावर हाउस को जमानिया से जोड़ने वाली 33 हजार एच टी तार पर बेटाबर में पेड़ गिरने से पोल व तार टूट गया।

जिससे ढ़ढ़नी पावर हाउस से जाने वाली दर्जनों गांवों की बिजली गुल हो जाने से आम जनता परेशान हो गई है और उमस भरी गर्मी से लोग बिलबिला उठे हैं। धान के बीज डालने व खेती का काम शुरू होने की बजह से किसान भी परेशान हैं लोगो का आरोप है कि बिजली का बिल और चेकिंग के लिए अधिकारियों की मनमानी होती है लेकिन किसानों व आम जनता की समस्या को सुनने वाला कोई नही है।
क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही की वजह से जर्जर तार बदलने और पोल आदि का मरम्मत कई दशकों से नही हुआ है कही कही तो बिजली लगने के बाद से ही जर्जर तारों का मरम्मत से लेकर बदलाव तक भी नही हुआ है जिससे कई जगह खतरा भी बना हुआ है।और विभाग मनमानी कर लोगों से धन उगाही में लगा है।
विजली विभाग के एस डी ओ विजय कुमार ने बताया कि आँधी की वजह से के जगह पोल व तार टूटे है लेकिन जल्दी ही मरम्मत कार्य पूरा करके बिजली चालू कर दिया जायेगा।