जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा हेतु छात्र छात्राओं में जागरूकता के उद्देश्य से गोष्ठी/प्रशिक्षित का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पुरा छात्र दिल्ली विधानसभा की तिमारपुर सीट से विधायक दिलीप पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा हमारे जीवन लिए बेहद जरूरी है। हमें सड़क सुरक्षा हेतु बनाए गए विभिन्न नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। क्योंकि दुर्घटना से देर हमेशा भली होती है। सावधानी हटी दुर्घटना घटी इस सिद्धांत को आत्मसात कर हमें सड़क पर चलने के विभिन्न नियमों की सम्यक जानकारी रखनी होगी और सड़क पर बने हुए विभिन्न चिन्हों की जानकारी जब हम रखेंगे तो हम दुर्घटना से बच पाएंगे। पांडेय ने स्वयं द्वारा रोपित सप्तपर्णी के पौधे में पानी डालकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दादर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार द्वारा सुरक्षा संरक्षा और समय पालन को जीवन में सबसे अधिक महत्त्व देते हुए विद्यार्थियों को जागरूकता शपथ दिलाई गई।
सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश सरकार का संवेदनशील कार्यक्रम बताते हुए नगर के प्रतिष्ठित परामर्श चिकित्सक डॉ.वी.इस.पांडेय ने दुर्घटना से बचने और फसने के बीच नैनो सेकेंड के महत्त्व पर बारीकी पर प्रकाश डालते हुए इस हेतु टाइम मैनेजमेंट को सर्वथा उपयोगी बताते हुए जीवन को बहुमूल्य बताया।
कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने एवं आभार रोवर्स प्रभारी डॉ संजय कुमार सिंह व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार राय, प्रदीप कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, दिग्विजय सिंह, अभय कुमार, पप्पू कुमार, अतुल कुमार शर्मा, कीर्ति सिंह, रागिनी श्रीवास्तव, नितम यादव आदि मौजूद रहे।