जमानिया(गाजीपुर)। क्षेत्र के कस्बा बाजार स्थित पत्रकार प्वाईट पर सोमवार को हिन्दी पत्रकारिता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें क्षेत्र के पत्रकारों ने अपनी राय रखी।
कार्यक्रम कि शुरुआत पंडित जुगल किशोर शुक्ल के चित्र पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया।
पत्रकार प्रभाकर सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा में ‘उदन्त मार्तण्ड’ के नाम से पहला समाचार पत्र 30 मई 1826 में निकाला गया था। इसलिए इस दिन को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कहा कि पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने इसे कलकत्ता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था। इसके प्रकाशक और संपादक भी वे खुद थे। इस तरह हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता की जगत में विशेष सम्मान है। वही चन्द्रमौली पाण्डेय ने कहा कि जुगल किशोर शुक्ल वकील भी थे और कानपुर के रहने वाले थे। लेकिन उस समय औपनिवेशिक ब्रिटिश भारत में उन्होंने कलकत्ता को अपनी कर्मस्थली बनाया। परतंत्र भारत में हिंदुस्तानियों के हक की बात करना बहुत बड़ी चुनौती बन चुका था। इसी के लिए उन्होंने कलकत्ता के बड़ा बाजार इलाके में साप्ताहिक ‘उदन्त मार्तण्ड’ का प्रकाशन शुरू किया। यह साप्ताहिक अखबार हर हफ्ते मंगलवार को पाठकों तक पहुंचता था। रवि शंकर तिवारी ने आज के परिवेश में पत्रकारिता पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता में बहुत गिरावट आई है। जिस पर हम सभी को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिसके बाद उपस्थित पत्रकारों सहित क्षेत्र के लोगों ने मिठाई खा कर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर गोपाल जायसवाल‚ इंद्रासन यादव‚ सुमंत सिंह सकरवार‚ बहादुर मौर्य‚ विनोद यादव‚ सुशील गुप्ता‚ पूर्णिमा त्रिपाठी‚ मेहजबीन अंसारी‚ सौम्या त्रिपाठी‚ ईशा नियाजी आदि मौजूद रहे।