Skip to content

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर 31 मई, 2022 (सू.वि)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान मे तथा मा0 न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के आदेशानुसार जिला चिकित्साल्य, गाजीपुर मे ‘‘ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस‘‘ विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर की पूर्णकालिक सचिव कामायनी दूबे, ने जानकारी देते हुये कहा कि विश्व तम्बाकू दिवस प्रत्येक वर्ष दिनांक 31 मई सन 1987 से विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य तम्बाकू सेवन के नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावो की ओर जनमानस का ध्यान आकर्षित कराना हैं एवं लोगो को तम्बाकू सेवन से बचाना है साथ ही उन्होने जनमानस को स्वयं एवं अपने परिवार को तम्बाकू सेवन के होने वाले दुष्प्रभावो के प्रति जागरूक होने की अपील की। इस अवसर पर पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर, डा0 के0के0वर्मा, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, गाजीपुर, अन्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्साकर्मी उपस्थित हुए।