Skip to content

टॉप-10 पच्चीस हजार रूपये का वान्छित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

गाजीपुर। थाना बिरनों व स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम की कार्यवाही में जनपद स्तर का टाप-10, पच्चीस हजार रूपये का वान्छिंत इनामिया अभियुक्त सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पुत्र विजयी पासी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा वान्छित/टाप-10/इनामिया अभियुक्तों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के कुशल निर्देशन में 31.05.2022 को 03.15 बजे थानाध्यक्ष बिरनो संतोष कुमार मय हमराह का0 अशोक निर्मल व का0 विनय शर्मा मय सरकारी वाहन UP61G 0344 के चालक हे0का0 अभिषेक सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म व फरार चल रहे इनामिया अपराधी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे तथा जरिए टेलीफोनिक वार्ता कर सर्विलांस टीम में हे0का0 संजय कुमार रजावत व का0 संजय कुमार को थाना अन्तर्गत भड़सर चौकी पर बुलाकर अपराधियों के पकड़ने के बारे में बातचीत कर रहे थे कि सूचना मिली कि बिरनो थाना क्षेत्रार्न्तगत बैंक (ग्राहक सेवा केंद्र) मित्र से लूट में वांछित चल रहा अभियुक्त सुधीर पासी जो ग्राम नोनरा का रहने वाला है वह आज घर आया हुआ था और किसी काम से घर से होकर बोगना होकर बीरबलपुर के रास्ते कहोतरी की तरफ जा रहा है। सूचना को सत्य मानते हुए थानाध्यक्ष बिरनो द्वारा कर्मचारीगण का0 रोहित यादव व का0 धनंजय पाल तथा सभी कर्मचारी गण को मकसद से अवगत कराते हुए कहोतरी चौराहे पर पहुंचने से 50 मीटर पहले ही बबूल की झाड़ियों के पास गाड़ी को खड़ी कर पैदल पैदल चौराहे की तरफ आकर सड़क के किनारे छिप कर बैठ गए। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल कहोतरी चौराहे तरफ आती हुई दिखाई दी। जैसे ही मोटर साइकिल पुलिस टीम के करीब आई कि पुलिस टीम द्वारा चारों तरफ से घेर कर उक्त मोटर साइकिल सवार को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो अपना नाम नाम सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पुत्र विजयी पासी ग्रा0 नोनरा थाना मरदह जनपद गाजीपुर बताया। तथा बताया कि गुलालसराय में ग्राहक सेवा केन्द्र में मेरे द्वारा लूट किया गया था। अभियुक्त जनपद के टाप-10 वान्छित व इनामिया अपराधियों में नामित अभियुक्त है।