गाज़ीपुर। जनपद डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे वर्ष 2022-23 के ट्रायल क्रम में गाजीपुर मंडल (जनपद – गाजीपुर, मऊ, बलिया तथा आजमगढ़) के अंडर 16 खिलाड़ियों का ट्रायल परीक्षण स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर होगा।
दिनांक 4 जून को सुबह 07:00 बजे से गाजीपुर जनपद का अंडर 16 का ट्रायल परीक्षण होगा, इसी क्रम में दिनांक 05 जून को सुबह 07:00 बजे से बलिया, मऊ, आजमगढ़ के अंडर 16 का ट्रायल परीक्षण कराया जायेगा, ट्रायल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है वह निश्चित तिथि को नियत समय सुबह 07: 00 बजे अपने आवेदन पत्र की रसीद, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज के मूल प्रति एवं एक-एक छायाप्रति के साथ उपस्थित हों, और अपना – अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर लें। जिन प्रतिभागियों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वह यथाशीघ्र मंडल क्रिकेट कार्यालय,
पता – एन०वाई० सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर, संगतकला, रायगंज गाजीपुर (SBI, ATM के बगल में ) में सम्पर्क कर, अपना पंजीकरण करा लें।
इस विषय पर ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि राज्य क्रिकेट संघ (यूपीसीए) से तिथि अनुमोदित होते ही अंडर 14 की तिथि की घोषणा भी यथाशीघ्र कर दी जाएगी, अंडर 16 ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ खिलाड़ी व अंपायर प्रतिभागियों का मूल्यांकन करेंगे।