गाजीपुर 02 जून, 2022 (सू.वि)। नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में 02-06- 2022 को सदर विकास खंड के लंका मैदान स्थित श्री राम जानकी शिक्षा निकेतन नौकापुरा लंका गाजीपुर में निशुल्क एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें योग प्रशिक्षक रूद्र तिवारी और ओसियन ताइकांडो क्लब के सुशील कुमार गुप्ता के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम सिखाया गया। नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष प्रजापति जी ने कहा की नियमित योग करने से चुस्त दुरुस्त रहने के साथ अनेकों बीमारियों से दूर रहेंगे और बुढ़ापा भी जल्दी नही आयेगा पहले के ऋषि मुनियों के द्वारा योग करके बहुत बरसो तक निरोग और लंबी आयु प्राप्त होता था, तो योग को महत्व दे और योग करके हजारों रुपए के दवाइयों से बचे और निरोग रहे और 1 घंटे योग को दे और स्वास्थ्य रहे। नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खुशबू वर्मा जी ने कहा की करे योग रहे निरोग को ध्यान में रखकर योग को अपने दैनिक दिनचर्या का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाए और सुबह की शुरुआत योग के साथ करे और साथ में सबका धन्यवाद व्यक्त किया।उपस्थित सदस्य एन0 वाई0 वी0 चंदन पटेल, निधि, सिमरन, ज्योति, सृष्टि, रूपम, ऋषि कांत, विजय, रामफल, रामवती, उदय, जागृति, सास्वत, दीपक आदि लोग उपस्थित रहे।