Skip to content

अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान से मचा हड़कम्प

गहमर(गाजीपुर)। अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए उप जिलाधिकारी सेवराई राजेश प्रसाद के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी एवं राजस्व विभाग की टीम ने सीमांकन कार्य किया इस दौरान लोगों में हड़कंप की स्थिति मची रही। सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुआ सीमांकन का कार्य दोपहर बाद तक चलता रहा।

उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए सभी दुकानदारों व स्थानीय लोगों से सड़क की पटरी हो एवं नालों पर किए गए अतिक्रमण को खाली करने का निर्देश दिया गया था जिस पर बीते गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कुछ दुकानों के आगे लगाए गए टिन शेड व अवैध निर्माण को ढहाया गया था। बावजूद इसके दुकानदारों द्वारा स्वयं से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है जिससे आज पुनः गुरुवार को तीन लेखपाल, कानूनगो, नायाब तहसीलदार के साथ राजस्व टीम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में भदौरा बसस्टैंड के पास टीवी रोड के किनारे आराजी नम्बर 66, 71, 64ब पर किये गए अतिक्रमण को हटाते हुए सीमांकन की कार्यवाही की गई।

सीमांकन की कार्रवाई के दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। उप जिलाधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया कि शासन के दिशा निर्देश के क्रम में जनपद गाजीपुर के सराय तहसील अंतर्गत भदौरा बसस्टैंड स्थानीय बाजार व रेलवे क्रॉसिंग के आसपास अतिक्रमणकारियों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने को निर्देशित किया गया है लेकिन लोगों द्वारा अभी तक निर्देश पर अमल नहीं किया गया। जबकी कुछ लोगो द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाते हुए टीन सेट हटा लिया गया है।

उन्होंने सभी अतिक्रमणकारियों को चेताया कि आगामी गुरुवार राजस्व टीम एवं पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के सीमांकन के अनुरूप अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा की दशा में उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी व बिना कोई मौका दिए अतिक्रमण हटाते हुए उनसे जुर्माना भी वसूला जाएगा। राजस्व टीम में मुख्य रूप से लेखपाल उपेन्द्र शर्मा, रामचन्द्र, अशोक शर्मा, क़ानूनगो संजय उपाध्याय आदि कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद रहे।

जमानियाँ प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर नहर पुलिया से स्टेशन बाजार में गुरुवार की शाम तहसील‚ नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान बाजार में अफरा तफरी मची रही।

प्रशासन द्वारा एक तरफ से जेसीबी की सहायता से सड़क की पटरी एवं नाली के ऊपर बने चबूतरे सीढि़यों आदि को हटवा गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों कि भीड़ लगी रही। अतिक्रमण की जद में कई पक्के मकान के चबूतरे आ गए, जिन्हें तोड़ दिया गया। एसडीएम भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, कोतवाल वंदना सिंह नपा टीम के साथ बड़ेसर नहर पुलिया के पास बुलडोजर के साथ पहुंचे। दुकानदार अपना अतिक्रमण समेटने में जुट गए। एसडीएम ने कहा कि नाला व नाली पर अतिक्रमण को स्वयं हटा लें।