Skip to content

सपा नेताओं ने एकजुटता का दिया संदेश

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रविवार को विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में मासिक बैठक सम्पन्न हुआ। इस दौरान बैठक में आगामी निकाय चुनाव व पटरियों पर दुकान लगा रहे व्यापारियों की दयनीय दशा पर विशेष रूप से चर्चा हुई।

उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुये नगर निकाय चुनाव प्रभारी प्रमोद यादव ने कहा कि मजबूत रणनीत के द्वारा एकजुट होकर पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुँचाना होगा। विधानसभा चुनाव में सपा को नगर में सबसे अधिक वोट मिला इस क्रम को हमे बरकरार रखने की जरूरत है। अतिक्रमण के नाम पर पटरी पर दुकान लगा रहे लोगो के साथ अन्याय नही होने दिया जायेगा और पार्टी उनके हक की लड़ाई न्याय दिलाने तक लड़ेगी।

विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि हम सबको ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत है। नगर में पार्टी को और मजबूत करने के लिए उन्होंने नगर अध्यक्ष द्वय को विभिन्न वार्डो में कमेटी बनाकर पार्टी का प्रचार व प्रसार करने के लिए प्रेरित किया ताकि समाजवादी पार्टी नगरीय चुनाव में इतिहास बनाने में अग्रणी भूमिका निभा सके।

नगर अध्यक्ष इमरान खां उर्फ सद्दाम ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में अपने पार्टी का चेयरमैन व अधिक से अधिक सभासद जिताना हम सबका नैतिक कर्तब्य है।

उक्त मौके पर जमानियां व्यापार सभा के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण जायसवाल, रजनीकांत यादव, राम दयाल पासवान, अनिल पाण्डे, रामाश्रय यादव, कृष्णानन्द यादव, हेमन्त राजभर, काशी यादव, शिवबचन यादव, ख़लीफतुल्ला खां, कमलेश राम, मोनू मौर्या, भरत सिंह, बलवंत यादव आदि लोग मौजूद रहे। संचालन रिशु यादव ने किया। वही बैठक के अंत में पूर्व भदौरा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाशंकर कुशवाहा के मृत्यु पर मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।