गाजीपुर। थाना सादात पुलिस व एसओजी व सर्विलान्स की संयुक्त टीम द्वारा बुद्धवार को जनपद का 25,000 का वांछित /ईनामिया अभियुक्त सुनील कुमार राम उर्फ सिपाही S/O नन्दलाल राम मय लूट की मोटरसाइकिल व 04 अदद देशी तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व उसके 04 अन्य सहयोगियो के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित/ईनामिया अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के कुशल निर्देशन में 08.06.2022 को थानाध्यक्ष प्रवीण यादव मय हमराह देखभाल क्षेत्र, जुर्म जरायम वांछित/ईनामिया अपराधी की गिरफ्तारी मे मामूर था कि जरिये दूरभाष वार्ता कर सर्विलान्स टीम तथा थाना स्थानीय से उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव ,उ0नि0 राजेश कुमार गिरि मय टीम के साथ क्षेत्र मे मामूर था कि मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ लुटेरे व अपराधी खिदिरगंज जाने वाली नहर पटरी पर महुरसा ग्राम सभा के अन्तर्गत दिलीपराय पट्टी जाने वाले मोड़ पर मौजूद है जो सोने चांदी के डील के लिए पार्टी के इंतजार मे मौजूद है। उक्त सूचना पर मौके पर पहुँचकर थाना स्थानीय से 30.12.2021 को लूट की गयी मोटरसाइकिल अभियुक्त 1.सुनील कुमार राम उर्फ सिपाही S/O नन्दलाल राम ग्राम बघावदेईपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर से बरामद किया गया तथा उनके सहयोगियो 2. रामलखन राम S/O फुलचन्द राम ग्राम महुरसा थाना सादात जनपद गाजीपुर 3. जीउत उर्फ अवनी वर्मा पुत्र स्व0 मोती लाल, ग्राम उन्दी, थाना शिवपुर जनपद वाराणसी 4. राजेश कुमार कश्यप पुत्र मुनेश्वर कश्यप , ग्राम बुडौली , थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर 5. सत्यनारायण मौर्य पुत्र रामआसरे मौर्य ग्राम कबुतरा, थाना तरवाँ जनपद आजमगढ़ से 06 पीस पीली धातु का बिस्किट व एक टुकड़ा सफेद धातु का व चार पीस सफेद धातु का राड व चार अदद देशी तमंचा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर के ग्राम मखदूमपुर से बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी मे शामिल टीम प्रवीण थानाध्यक्ष सादात, शशिचन्द चौधरी प्रभारी सर्विलांस, राकेश सिंह प्रभारी, उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 राजेश कुमार गिरी, हे0का0 अशोक कुमार, का0 जिलाजीत वर्मा, का0 अंकित कुमार, हे0का0 सतेन्द्र यादव, हे0का0 रामराज सरोज, का0 दिलीप कुमार, का0 अतुल सिंह, का0 श्यामधर, का0 अजय कुमार (SOG टीम), का0 सतीस कुमार (SOG टीम), का0 सुरज (सर्विलांस टीम), का0 संजय कुमार (सर्विलांस टीम) आदि मौजूद रहे।