गाजीपुर 09 जून, 2022 (सू.वि)। जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह की अध्यक्षता मे 09.06.2022 को राइफल क्लब सभागार मे सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा 2022 रविवार 12 जून 2022 को कराने हेतु बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक मे बताया गया कि परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु 29 परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण किया गया है। उक्त परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रत्येक स्तर पर सतर्कता, सजगता, आत्मानुशासन एवं समय पालन की आवश्यकता है, जिसके दृष्टिगत परीक्षा की सुचिता, संवेदनशीलता एवं गम्भीरता के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रो पर सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सेक्टर/स्टैटिक मजिट्रेट अपने निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा तिथि 12.06.2022 से एक दिन पूर्व पहुॅच कर अपने-अपने केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक कर परीक्षा से सम्बन्धित समस्त तैयारी की समीक्षा करेंगे तथा चेकलिस्ट पूरित कर जमा करायेंगे। समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्रो पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, साफ- सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर परीक्षार्थी बैठक व्यवस्था थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था, सी0सी0टी0वी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की भी समीक्षा कर वस्तु स्थिति से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे। समीक्षोपरान्त किसी प्रकार की कमी होने पर तत्काल अधोहस्ताक्षरी सहित नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर को अवगत करायेंगे। वरिष्ठ कोषाधिकारी गाजीपुर कोषागार के डबल लाक मे प्रातः 06.00 बजे एवं दोपहर 12.00 बजे उपस्थित रहकर आयोग की गाईड लाईन के अनुसार प्रश्नपत्रों का वितरण सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा दिवस को सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा सशस्त्र आरक्षीगन के साथ सुरक्षित अभिरक्षा मे कोषागार से प्राप्त प्रश्न- पत्रों के शील्ड पैकेट/ बाक्स को प्रातः 08.00 बजे तक केन्द्र पर्यवेक्षक/ स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्राप्त कराया जायेगा तथा अपने सेक्टर मे आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमणशील रहेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा समाप्ति तक केन्द्र पर भ्रमणशील रहेंगे तथा प्रश्नपत्रों के गोपनीय पैकेट्स केन्द्र पर्यवेक्षक, अन्तरीक्षक एवं आयोग के सहायक पर्यवेक्षक (जिस केन्द्र पर उपस्थित हों) की पूरी सी0सी0टी0वी0/ वीडियो रिकार्डिंग के साथ अपनी देख- रेख मे खुलवायेंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत केन्द्रवार सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्टेªट की तैनाती की गयी है। उन्होने निर्देश दिया कि कि परीक्षा केन्द्रो पर किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक डिवाइस मोबाइल फोन,एवं अन्य डिवाइस का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा किसी प्रकार की डिवाइस या नकल सामग्री पकड़े जाने पर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ सम्बन्धित पुलिस बल जिम्मेदार होगे। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो मे उन्ही कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाय जिनकी छवि साफ हो। उन्होने कहा कि यदि किसी प्ररीक्षार्थी का नाम केन्द्र व्यवस्थापक की सूची मे नही है तथा उसके द्वारा ई-एडमिट कार्ड प्रस्तुत किया जाता है तो उसे अन्डरटेकिंग मे लेकर परीक्षा सम्पन्न कराया जाय।
परीक्षा केा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 29 स्टेटिक मजिस्ट्रेट/29 केन्द्र व्यवस्थापको की तैनाती की गयी है। परीक्षा दो पालियों मे सम्पन्न होगी प्रथम पाली 9.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली 2.30 बजे से 4.30 बजे तक सम्पन्न होगी। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, समस्त सेक्टर/ स्टेटिक/ केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।