गाजीपुर 09 जून, 2022 (सू.वि)। मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत 14.06.2022 से 30 .06.2022 तक जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो में ब्लाक स्तर पर स्वावलंबन कैप का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित योजनाओ यथा कन्या सुमंगला योजना, उ0 प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति के मृत्यपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाव बेटी पढाओ योजना आदि में लाभान्वित किये जा सकने वाले परिवारों, महिला तथा बच्चो की समस्त कार्यवाही ‘‘इन वन विन्डो- कैंपस‘‘ के माध्यम से पूरी की जायेगी। इन कैंम्पो के माध्यम से समस्त अधिकारी व कार्मिक जिन्हे फार्म भरना व भरवाना है, सत्यापन हेतु फारवर्ड करना है, सत्यापन करना है तथा स्वीकृत करना है, को एक ही स्थान पर कैम्प में शामिल होने और आवेदन पूर्ण कराने की कार्यवार सम्पादित करते हुए आवेदनकर्ताओं को योजनाओ का लाभ दिया जायेगा। स्वावलंबन कैम्प को सफल बनाने हेतु कैम्प से एक दिन पूर्व ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम पाल समितियों की बैठक आयोजित कराने और जोखिम में आये बच्चो, महिलाओ को चिन्हित कर स्वालंबन कैम्प के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अघिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि समस्त ग्राम सभा तक योजनाओं का प्रचार प्रसार सामग्री तथा आवेदन प्रारूप कैम्प से पूर्व पहुचा दिया जायेगा। विकास खण्डवार कैम्प किये जाने का विवरण निम्नवत है जिसमे सदर विकास खण्ड मे दिनांक 14.06.2022 को, भदौरा विकास खण्ड मे दिनांक 15.06.2022 को, विकास खण्ड देवकली व सैदपुर मे दिनांक 17.06.2022 को, विकास खण्ड जखनियंा मे 18.06.2022 को, विकास खण्ड करण्डा मे दिनांक 20.06.2022 को, विकास खण्ड कासिमाबाद मे दिनांक 21.06.2022 को, विकास खण्ड मनिहारी मे दिनांक 22.06.2022 को, विकास खण्ड भावरकोल मे दिनांक 23.06.2022 को, विकास खण्ड मुहम्मदाबाद मे दिनांक 24.06.2022 को, विकास खण्ड रेवतीपुर मे दिनांक 25.06.2022 को, विकास खण्ड सादात मे दिनांक 27.06.2022 को,विकास खण्ड बाराचंवर मे दिनांक 28.06.2022 को, विकास खण्ड विरनो एवं मरदह मे दिनांक 29.06.2022 को एवं जमांनियां विकास खण्ड मे दिनांक 30.06.2022 को कैम्प का आयेाजन किया जायेगा। जिसमे गीता श्रीवास्तव संरक्षण अधिकारी, नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी, एवं प्रियंका प्रजापति प्रभारी सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर गाजीपुर अपने-अपने अधीनस्थ एक कर्मचारी के साथ प्रतिभाग करेगी।
इस सम्बन्ध मे जिला प्रोवशन अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियेां को निर्देशित किया है कि वे जिला प्रोवेशन कार्यालय से पम्पलेट,पोस्टर/वैनर, लंच पैकेट तथा पानी पीने की बोतल के साथ निर्धारित तिथि को विकासखण्डों मे स्वाबलम्बन कैम्प का आयोजन कराते हुए उनके वीडियो तथा फोटोग्राप्स अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय मे उपलव्ध कराये,साथ ही दिनांक 16.06.2022 को ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन आप लोगो के द्वारा सम्पादित कराया जायेगा। समय व स्थान की जानकारी एक दिन पूर्व आप लोगो को अवगत करा दिया जायेगा।