Skip to content

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के पूर्व हुआ योगाभ्यास

गाजीपुर 09 जून, 2022 (सू.वि)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के पूर्व योगाभ्यास कार्यक्रम आयुष मंत्रालय भारत सरकार की स्थानीय इकाई आयुर्वेद विभाग ,जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से नेहरू स्टेडियम में शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता ने स्टेडियम ग्राउंड में प्रातः 6.00 बजे उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों , खिलाड़ियों एवं अन्य उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि योग का भारतीय जीवन पद्धति में महत्वपूर्ण स्थान है आज आधुनिक जीवन शैली में बीमारियों की संख्या बढ़ती जा रही है प्रत्येक परिवार के विकास के बजट का एक बड़ा हिस्सा दवाइयों में खर्च हो रहा है ऐसी स्थिति में योग ही एकमात्र विकल्प है इन बीमारियों से निजात पाने का ।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर जनपद को आयुष मंत्रालय द्वारा 6 लाख लोगों को नियमित योग कराने का लक्ष्य दिया गया है ।इस लक्ष्य को भार के रूप में ना लें बल्कि सरल रूप में आनंद स्वरूप ले इससे बहुत अधिक लाभ मिलेगा जो आपकी कल्पना से बाहर होगा ।
योगाभ्यास में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विभिन्न विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक ,स्टेडियम के खिलाड़ी सहित कुल लगभग 600 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व, सुशील कुमार ,दिलीप कुमार पांडे जिला कार्यक्रम अधिकारी ,जवाहर यादव जिला क्रीड़ा अधिकारी, कुमार निर्मलेन्दु जिला पूर्ति अधिकारी, नरेंद्र विश्वकर्मा जिला दिब्यागजनअधिकारी एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।रूद्र तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा योगा प्रोटोकॉल के अनुसार योग कराया गया ।संचालन नेहरू युवा केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सुभाष चंद्र प्रसाद ने किया। अंत में सभी के प्रति डॉ आनंद विद्यार्थी जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।