Skip to content

रोजगार प्रोत्साहन योजना हेतु लक्ष्य निर्धारित

गाजीपुर 10 जून, 2022 (सू.वि)। जिला विकास अधिकारी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनवासियों को सूचित किया है कि प्रदेश मे संचालित बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 मे जनपद के लिए सामान्य जाति हेतु 32 तथा अनुसूचित जाति हेतु 21 लाभार्थियों के चयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस योजना अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को क्रमशः काष्ठ फर्नीचर उद्योग, लौह फर्नीचर उद्योग,एल्युमुनियम फर्नीचर उद्योग, पेन्ट व्यवसाय,मोमबत्ती उद्योग,किराना व्यवसाय,टेन्ट हाउस, कपड़ा व्यवसाय,कपड़ा सिलाई परियोजना,जूट वाल हैंगिंग, इलेक्ट्रानिक उपकरण व्यवसाय,कम्प्यूटर एवं मोबाइल विक्रय/मरम्मत व्यवसाय,पापड़ उद्योग,आलू/केला चिप्स उद्योग,बेकरी उत्पादन,भवन निर्माण सामग्री, डेयरी व्यवसाय,मुर्गी पालन,आटो मोबाइल मरम्मत, सहज सेवा केन्द्र,होटल, सैलून, आटो टैक्सी/ई-रिक्शा, प्लम्बरिंग, दोना पत्तल निर्माण व्यवसाय हेतु बैंक के माध्यम से ऋण की सुविधा प्रदान की जाती है तथा लाभार्थियों द्वारा चयनित व्यवसाय पर बैंको द्वारा स्वीकृत ऋण पर सामान्य लाभार्थियों को 25 प्रतिशत (अधिकतम रू0 50000/)तथा अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग के लाभार्थियों को 35 प्रतिशत (अधिकतम रू0 70000/)का अनुदान निर्धारित शर्तो के अधीन देय है। इस हेतु इच्छुक व्यक्तियों द्वारा अपने सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन-पत्र 10.06.2022 से 9.07.2022 के मध्य अपने विकास खण्ड कार्यालयों मे जमा किया जा सकता है। उक्त निर्दिष्ट अवधि के उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जायेगा।