गहमर(गाजीपुर)। सेवराई तहसील क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से क्षेत्रवासियों में हाहाकार मचा हुआ है शिकायत के बावजूद मरम्मत न किए जाने से तीन दिन से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप है। स्थानीय बाजार में पिछले 3 दिन से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। तकनीकी खराबी के कारण लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। जिससे करीब 1000 से अधिक घरों और 2000 से अधिक दुकानो को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों एवं लाइनमैन को इसकी सूचना दी गई लेकिन बावजूद इसके मरम्मत ना होने के कारण लोगों को भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशान होना पड़ रहा है। भदौरा बस स्टैंड, स्टेशन मोहल्ला, बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में बिजली कटौती के कारण लोग परेशान रहे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि विभाग बिजली बिल के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान करते है लेकिन बिजली कटौती के नाम पर उपभोक्ताओं की शिकायत के बावजूद अधिकारी कान में तेल डालकर पड़े रहते हैं।
स्थानीय निवासी अरुण गुप्ता, पंकज गुप्ता, दीपक सिंह, अमित गुप्ता हिमांशु गुप्ता आदि ने बताया कि कई बार बिजली अधिकारियों को शिकायत की गई है लेकिन अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं की गई है। आक्रोशित लोगों ने बताया कि अगर जल्द ही क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार व तकनीकी कमी को दूर करते हुए बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं की जाती है तो हम सभी तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक माह बिजली बिल के आधार पर भुगतान किया जाता है बावजूद इसके संबंधित लाइनमैन व जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा जानबूझकर फाल्ट किया जाता है जिससे उनका जेब गर्म किया जा सके। लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार संबंधित जेई शिव प्रकाश पटेल को फोन किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हो रहा है। ऑनलाइन में फ़ाल्ट बनाने के नाम पर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करते हैं। बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।