Skip to content

प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मिलेगा टूलकिट व मानदेय

गाजीपुर 16 जून, 2022 (सू.वि)। वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य सरकार द्वारा परम्परागत कारीगरों के कौशल उन्नयन तथा आर्थिक उन्नति के लिए संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 09.06.2022 से 15.06.2022 तक ट्रेड-दर्जी के तीन बैच, बढ़ई, नाई, राजमिस्त्री के एक-एकबैच का प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 15.06.2022 को नाईस आई0टी0आई0 बन्धवा पीरनगर में किया गया।

इस अवसर पर प्र0 उपायुक्त उद्योग, सहायक प्रबन्धक, प्रशिक्षण दायी संस्था यूपिकॉन के प्रतिनिधि, प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्बन्धित ट्रेड के टूलकिट एवं रू0 1500.00 मानदेय के रूप में प्रदान किया जायेगा। इच्छुक लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।