जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरूइन स्थित नहर पुलिया के पास अंकुर समाज के तत्वाधान में शुक्रवार को होप क्लीनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रणवीर सिंह बबलू एवं डा. विशाल कुमार ने फीता काटकर किया। शिविर में 51 मरीजों का नि:शुल्क शुगर, बीपी की जांच किया गया एवं मरीजों को निशुल्क दवा दिया गया। डा. विशाल कुमार ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। उमस का स्तर भी बहुत बढ़ा है। इसमें थोड़ी सी भी लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती है। खूब पानी पिएं और दोपहर में धूप में निकलने से बचें। शुगर और हृदयरोगियों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। आयोजक रविशंकर तिवारी एवं अजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कमजोर तबके के लोगों को बेहतर उपचार मुहैया कराने की मंशा से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आगे भी समाजहित से जुड़े ऐसे आयोजन होते रहेंगे। इस मौके पर कृष्णा, प्रिंस सिंह, मनोज सिंह, गुलाब यादव, उमेश कुशवाहा, डा.राकेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सृष्टि सिंह राठौर, लालबिहारी प्रजापति, शांति देवी, मुन्ना जायसवाल, आदि मौजूद रहे।