जमानियाँ(गाजीपुर)। केंद्र सरकार द्वारा सेना में नई भर्ती नीति ‘अग्निवीर’ का युवाओं द्वारा विरोध के कारण रेलयात्री का यात्रा अग्निपथ के समान साबित हो रहा है।
युवाओं द्वारा धरना प्रदर्शन एवं रेल चक्काजाम के कारण दिल्ली हावड़ा मेन रूट पर ट्रेनों के पहिये जहां के तहां थम गये है।
स्थानीय स्टेशन पर सुबह 5:30 बजे से ही 13258 डाउन दानापुर – आनन्द विहार ट्रेन खड़ी होने के कारण यात्री विलबिला गये। भीषण गर्मी के कारण स्लीपर कोच संख्या डी 11 में यात्रा कर रहे यात्री रामेश्वर (55) निवासी ग्राम मोहनचक थाना विक्रम विहार की हालत करीब सुवह 10:30 बजे खराब हो गई। समय से इलाज न होने के कारण कुछ ही देर में स्थिति नाजुक हो गई तथा प्राण पखेरू उड़ गये। मृतक के साथी सदिसोपुर विहार निवासी राकेश ने बताया कि मृतक रामेश्वर दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे। इनके हार्ट में परेशानी थी जिनका इलाज दिल्ली के सफदरगंज में चल रहा था। वहाँ आराम न हो पाने के कारण ये हमारे साथ हार्ट के इलाज हेतु सदिसोपुर आ रहे थे। स्टेशन पर ज्यादा देर तक ट्रेन रूकने के कारण हालत खराब होने लगी। यहाँ कोई उचित व्यवस्था न मिल पाने के कारण रामेश्वर ने दम तोड़ दिया। यात्री के मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन में हडकम्प मच गया और एसडीएम भारत भार्गव व कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह चिकित्सकों की टीम के साथ मौके पर पहुँचे तथा मृतक को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने बताया कि हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हुई है।
वही स्लीपर कोच संख्या डी 17 में एक गर्भवती महिला गुडिया देवी (28) पत्नी प्रमोद लइया निवासी महरना विहार ने बच्ची को जन्म दिया। महिला मुरादाबाद से भागलपुर जा रही थी। जिसे एसडीएम भारत भार्गव के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया गया।
यात्री ट्रेनों की प्रतीक्षा में प्लेटफार्म पर परेशान है तो ट्रेन खड़ी होने के कारण ट्रेन यात्रियों की यात्रा काफी कष्टप्रद हो गई है। सबसे ज्यादा तकलीफ तो लंबी दूरी के यात्रियों को हुई इस दौरान रेल यात्रियों का भूख प्यास से बुरा हाल हो गया था। वही सभी पैसेन्जर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
स्वयं सेवी संस्था रेल यात्री कल्याण समिति ने यात्रियों के सुविधा के लिए आगे आये और पानी,बिस्किट व हल्का जलपान की ब्यवस्था कर कुछ संजीवनी प्रदान किये। उक्त मौके पर डॉ विजयश्याम पाण्डेय, मिथलेश सिंह, सरदार प्रितपाल, मदन मिश्रा, मु० एहसान, शिवेश, शेरू निगम सहित कई लोग मौजूद रहे।