Skip to content

नई सेना भर्ती- रेलयात्रियों के लिए बना आफत

गहमर(गाजीपुर)। नई सेना भर्ती अग्निवीर को लेकर तमाम जगहों पर प्रदर्शन एवं रेल चक्काजाम के कारण गुरुवार की सुबह से ही विभिन्न स्टेशनो पर अलग अलग गाड़िया खड़ी रही। लंबे समय तक गाड़ियों के खड़े रहने से यात्रियों का भूख प्यास से बुरा हाल रहा।

जानकारी अनुसार सेना में नई भर्ती नीति अग्निवीर का युवा विरोध कर रहे है। गुरुवार को बिहार के बक्सर, डुमरांव और आरा स्टेशनो पर युवाओं ने जमकर बवाल काटा। ट्रेनों के कोचों पर तोड़फोड़ करने के साथ ही वे ट्रैक पर भी बैठ गए जिसके कारण पटना दीनदयाल उपाध्याय रेल मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों को खड़ा करना पड़ गया। दिल्ली से पटना जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस गहमर तो दिलदारनगर में दादर गोहाटी, दरौली में पैसेंजर जमानिया में मगध एक्सप्रेस सुबह 9 बजे से ही खड़ी रही। इस दौरान रेल यात्रियों का भूख प्यास से बुरा हाल था। वही कुछ यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य को जाते दिखे। दोपहर 2 बजे समाचार लिखे जाने तक अप लाइन चालू हो सका था अभी तक डाउन लाइन का क्लियर होने का सूचना नही प्राप्त हुआ था।