गाजीपुर। थाना खानपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में नकली शराब एवम् शराब बनाने के उपकरण व अवैध तमंचा बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 17.06.2022 व 18.06.2022 को थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र मय हमराह उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी चौकी इन्चार्ज सिधौना मय हमराह व आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक मय हमराह के सायं कालीन गश्त व रोकथाम अपराध हेतु क्षेत्र में मामूर होकर ग्राम शादी भादी में वाहन चेकिंग कर रहे थे कि चेकिंग के दौरान 02 व्यक्तियों से 02 पेटी अवैध शराब व 02 अदद .315 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों से पूछताछ में अवैध फैक्ट्री के बारे में पता चलने पर ग्राम कटघरा थाना शादियाबाद से अवैध अपमिश्रित अंग्रेजी व्हिस्की शराब 105 पेटी (1260 बोतल), 2300 खाली बोतल, 2500 ढक्कन, रैपर, पैकिंग मशीन, सिन्थेटिक कलर पाउडर एवं लिक्विड व खाली ड्रम व एक अदद मो0सा0 व तीन अदद तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया तथा 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 आईपीसी व 60(क) Ex ACT, मु0अ0स0 121/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0 122/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0स0 123/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करके जेल भेजा जा गया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्तगण अवैध अपमिश्रित शराब बनाने का कार्य करते हैं जिसमें शिवम सिंह, सत्यम सिंह उर्फ मोलू व अभय सिंह स्प्रिट, रैपर, बोतल व ढक्कन का प्रबंध करते हैं तथा अभियुक्तगण विपिन कुमार, प्रद्युम्मन कुमार, सोनू कुमार व चन्दन कुमार भारती द्वारा गैर जनपदों में जाकर तैयार माल को बेचा जाता है। स्थानीय बाजारों में अभियुक्त अनन्त कुमार उर्फ बबलू द्वारा अपने राजनीतिक छवि के कारण सबको शरण देते हैं और विक्री करवाते हैं। अभियुक्त सुन्दर भारती, रूदल सागर द्वारा गोदाम की निगरानी व देखरेख की जाती है। यह सभी लोग प्रद्युम्मन राम के निर्देशन में काम करते हैं जो इस सारे गोल का मुखिया है और पहले भी अवैध शराब निर्माण में जेल जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्तगण में विपिन कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी कहोतरी थाना बिरनो, प्रद्युम्न राम पुत्र हरिनाथ राम निवासी रोहिली थाना नोनहरा, अभय सिंह पुत्र इन्द्रदेव सिंह निवासी पाण्डेपार थाना घोसी जनपद मऊ, शिवम सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी चकलाल चन्द्र थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ, सोनू कुमार पुत्र रामायन राम निवासी कहोतरी थाना बिरनो, अनन्त कुमार उर्फ बबलू पुत्र सरभूनाथ निवासी ताहिरपुर बरेन्दा थाना मरदह, चन्दन कुमार भारती पुत्र स्व0 कैलाशनाथ निवासी कटघरा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर तथा फरार अभियुक्तगण में सुन्दर भारती पुत्र स्व0 कैलाश नाथ निवासी कटघरा थाना शादियाबाद,
सत्यम सिंह उर्फ मोलू पुत्र दशरंजन सिंह निवासी पाण्डेयपार थाना घोसी जनपद मऊ, रुदल सागर पुत्र राजकुमार निवासी कटघरा थाना शादियाबाद है।