Skip to content

जमानियाँ स्टेशन पर युवाओं ने किया पत्थरबाजी

जमानियाँ(गाजीपुर)। केन्द्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ का विरोध कर रहे युवाओं ने स्थानीय स्टेशन पर शनिवार को करीब 11:45 बजे जमकर कर पत्थरबाजी किया।

जानकारी के अनुसार सैकडों की संख्या में आये युवाओं ने एकाएक रेलवे स्टेशन पर पत्थर बाजी शुरू कर दी। उसी समय करीब 10:50 पर अप लाइन से गुजर रही मालगाडी पर भी युवाओं ने पत्थरबाजी की तथा स्टेशन क्रासिंग गेटमैन रुम को भी युवाओं ने निशाना बनाया। पत्थरबाजी में रेलवे स्टेशन पर लगा कोच इंडिकेटर व बिजली के बल्ब क्षतिग्रस्त हो गये।

पत्थर फेक रहे युवाओं को खदेडने के लिए तैनात पुलिस बल

सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीएम भारत भार्गव, कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह व रेलवे पुलिस बल मौके पर पहुँचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस बल को देखते ही पत्थर फेक रहे युवाओं इधर-उधर भाग निकले। एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस काफी देर तक युवाओं को खदेड़ती रही लेकिन एक भी युवा हाथ नही आये। पुलिस युवाओं को खदेड़ती रही तथा युवा पुलिस को परेशान करते रहे। काफी देर के बाद पुलिस एक युवा को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। इस दौरान आरपीएफ कांस्टेबल को अब्दुल हसन को पैर में हल्की चोट भी आ गई।