गाजीपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा नवाबगंज वार्ड में दो सड़कों का लोकार्पण सोमवार को न०पा०प० की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय द्वारा सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार नगर पालिका परिषद ने इन दोनों सड़कों का अच्छा काम कराकर क्षेत्र की जनता को सुगम यातायात के लिए समर्पित किया है वह स्वागत योग्य है। उन्होंने हर क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा हो रहे अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि नगर पालिका के क्षेत्रीय सभासद श्री अनिल वर्मा का विशेष प्रयास बहुत ही सकारात्मक रहा। इसके लिए उन्होंने सभी सभासदों को भी अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास की तारीफ की।
भाजपा काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने पिछले दिनों की बात याद दिलाते हुए कहा कि जब पूर्व के समय में हमलोग पार्टी के कार्य से इस क्षेत्र में आते-जाते थे तो न तो इधर की सड़क अच्छी थी और न ही बुनियादी सुविधाएँ। अब नगर पालिका परिषद ने इस क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण सड़कों को बनवाकर (ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क) बेहतर कार्य किया है एवं बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी है।
न०पा०प० की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने लोकार्पण अवसर पर बोलते हुए कहा कि जनता की हर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद संकल्पित है और हम इस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों का जिक्र करते हुए श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि जहाँ इसके प्रयोग से कैंसर जैसी घातक बीमारी पैदा होती है वहीं इसे जमीन में दबाने से वहाँ की भूमि भी बंजर हो जाती है।
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वार्ड नं० 23 के बेगम मस्जिद से सायर माता मन्दिर होते केदार कुशवाहा (संलग्नक 4 गली) तक ढक्कनयुक्त नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क का लगभग 33 लाख एवं मुन्नू अग्रहरि के मकान से कसेरा गली होते हुए मुखी सोनार तक ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क लगभग 9 लाख की लागत से बनाकर आम लोगों को आने-जाने के लिए लोकार्पित किया है जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने सफाई, पानी, स्ट्रीट लाइट आदि मुद्दे पर किए गए कार्यों पर भी जनता का ध्यान आकृष्ट करते हुए सहयोग की अपील की।
क्षेत्रीय सभासद अनिल वर्मा ने अपने वार्ड की समस्याओं एवं उसके किए गए समाधान की जानकारी देते हुए न०पा०प० की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब भी हम अध्यक्ष जी को कोई समस्या बताते हैं तो वह अत्यन्त गंभीर होकर समस्या का समाधान कराते हैं। कार्यक्रम में महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अवकाश प्राप्त अधिकारी श्री सुरेश चन्द गुप्ता एवं कुशल संचालन पूर्व सभासद व सभासद प्रतिनिधि श्री अशोक मौर्या ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न०पा०प० के अवर अभियन्ता विवेक बिन्द, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पूर्व नगर अध्यक्षगण रासबिहारी राय, अमरनाथ दूबे, अर्जुन सेठ, समरेन्द्र सिंह, बच्चा तिवारी सहित संतोष जायसवाल, अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, अभिनव सिंह छोटू, नन्दू कुशवाहा, श्याम चौधरी, जावेद अहमद, निखिल राय, लाले यादव, बब्लू जायसवाल, बंगाली वर्मा, प्रीति गुप्ता, डिम्पल वर्मा, संदीप शाह, सनी गुप्ता के अलावा सभासदगण कुंवर बहादुर सिंह, संजय कटियार, ओमप्रकाश वर्मा, हरिलाल गुप्ता, सुशील वर्मा, संजय राम, नफीस अहमद, नेहाल अहमद, रूपक तिवारी, कमलेश बिन्द, सोमेश मोहन राय, कमलेश श्रीवास्तव, सहबान अली, परवेज अहमद, दिग्विजय पासवान, नन्हे खां, विनोद कुशवाहा, शेषनाथ यादव के अतिरिक्त विवेक गुप्ता, रणधीर मौर्या, सीमा जायसवाल, जामवन्ती देवी, बिन्दा देवी, पूर्व सभासद आरती गुप्ता, शकुन्तला देवी, सिंहासन कुशवाहा, विजय बहादुर गुप्ता, ओपेन्द्र वर्मा, अजय शास्त्री, प्रमोद गुप्ता, अजय गुप्ता सोनू, विनोद गुप्ता आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।