Skip to content

मोबाइल संग मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

जमानिया (गाजीपुर)। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को नई सेना भर्ती अग्निपथ के विरोध में युवाओं को एकत्र करने के लिए मोबाइल द्वारा अपने स्टेटस पर लिखित संदेश लगाने वाला 19 वर्षीय एक युवक को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारीयों के निर्देश पर नई सेना भर्ती अग्निपथ का विरोध कर रहे उपद्रवी युवाओं के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस क्षेत्र में सोमवार की रात गश्त कर रही थी तभी मुखबिरी सूचना के आधार पर 17.06.2022 को मोबाइल पर अग्निपथ के अग्निबीर के सम्बन्ध में उसके विरोध में लोगो को 18.06.2022 को समय 10 बजे सुबह जमानियां रेलवे स्टेशन पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन हेतु अपने मोबाइल के स्टेटस पर लिखित संदेश लगाने वाले मुख्य अभियुक्त फैज अहमद (19) पुत्र मुमताज निवासी जमानियाँ कस्बा कानूनगो मोहल्ला को एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी M11 के साथ जमानियाँ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 217/2022 धारा 186, 332, 336, 352, 353 आईपीसी व 146, 151, 168, 174 भारतीय रेल अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में स्टेशन चौकी प्रभारी उ०नि० वंशबहादुर सिंह, का0 वीर कुमार, का0 राहुल कुमार सिंह, का0 विश्वदीपक यादव मौजूद रहे।