Skip to content

आठ दिवसीय कार्यशाला में एनएसएस स्वयंसेवकों ने योग की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं का प्राप्त किया ज्ञान

गाजीपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2022) के अवसर पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर, उत्तर प्रदेश के अशोक सिंघल परंपरागत एवं तकनीकी संस्थान द्वारा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स एवं मिशन शक्ति के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह (14 जून से 21 जून,2022) के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय परिसर में स्थित मुक्तांगन परिसर में आठ दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आठ दिवसीय कार्यशाला में योग प्रशिक्षक के रूप में श्री श्री रविशंकर जी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु के अंकुर जी थे।

इस आठ दिवसीय योग कार्यशाला में एन एस एस, पी जी कॉलेज गाज़ीपुर,उत्तर प्रदेश के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुचि मूर्ति सिंह के निर्देशन एवं संयोजन में गूगल मीट के माध्यम से प्रतिभाग किया। इस आठ दिवसीय कार्यशाला में एन एस एस स्वयंसेवकों ने योग की सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक पहलुओं का ज्ञान प्राप्त किया तथा स्वस्थ एवं सुखद जीवन हेतु योग के महत्व को समझा साथ ही योग की वैश्विक स्वीकार्यता के संबंध में भी अपना ज्ञानवर्धन किया।