Skip to content

गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व हुआ एएनसी जांच

जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांच की गयी।

स्वास्थ्य जांच के बाद गर्भवती महिलाओं को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श भी दी गयी। जिसमें रहन-सहन साफ-सफाई खान-पान गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां सहित कई अन्य चिकित्सकीय परामर्श शामिल रहे। ताकि सुरक्षित और सामान्य प्रसव को बढ़ावा मिल सके और मातृ-शिशु मृत्यु दर पर विराम सुनिश्चित हो सके। अधीक्षक आनन्द कुमार ने बताया कि मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना की शुरुआत की गई है। भारत सरकार इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सभी प्रकार की चिकित्सा सहायता निःशुल्क प्रदान कर रही है। गर्भवती महिलाए विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे रक्तचाप, शुगर और हार्मोनल रोग से ग्रस्त हो जाती हैं। जिससे जच्चा व बच्चा दोनों को प्रभावित हो जाते है। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य जांच व उत्तम दवा प्रदान कर स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का प्रयास है ताकि सम्पूर्ण देश स्वस्थ हो सके और मृत्यु दर में कमी आ सके। उक्त मौके पर स्टाफ नर्स आरती, सरिता, संगीता सिंह, सुनीता, एलटी आनन्द सिंह, एसए सिद्दकी, फर्मासिस्ट इन्द्रभूषण पाण्डेय, विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

प्रसव पूर्व गर्भवती महिला की जांच करती स्वास्थ्यकर्मी