जमानिया(गाजीपुर)। सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्तियों के सत्यापन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। जिसको लेकर मनोनीत सभासद ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर मुकदमा दर्ज कराने सहित कार्रवाई की मांग की है।
मनोनित सभासद जयप्रकाश गुप्ता का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्तियों का सत्यापन के नाम पर अवैध धन उगाही की जा रही है। इसके साथ ही पात्र की सूची मांगने पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और लोगों को गुमराह किया जा रहा है ताकि सत्यापन के नाम पर आवास के पात्र लाभार्थियों से धन उगाही की जा सके। उनका आरोप है कि प्रति लाभार्थी से तीन किस्तों में करीब 50 हजार तक की वसूली हो रही है। जिसमें तहसील के एक कानूनगो सहित डूडा के एक जेई शामिल है। जिनके विरुद्ध जांच कर मुकदमा दर्ज कराया जाना जाएये। जिस पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने आश्वासन दिया कि जांच कराई जाएगी और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई भी होगी।