गाजीपुर 25 जून, 2022 (सू.वि)। उप कृषि निदेशक अतीन्द्र सिंह ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजनान्तर्गत अनुदान पर सोलर पम्प का स्वर्णिम अवसर विभागीय पर दिनांक 03.07.2022 को पूर्वान्ह से लक्ष्य पूरा होने तक ऑनलाईन बुकिंग किया जायेगा।
जिसमें योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों का विभागीय बेवसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है, कृषकों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 200 प्रतिशत तक पहले आओ-पहले पाओं के सिद्वान्त पर की जायेगी, ऑनलाईन टोकन जनरेट करने के उपरान्त कृषकों को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर किसी भी इंडियन बैंक की शाखा में जमा करनी होगी, अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा, 2एच.पी. हेतु 4 इंच, 3 एवं 5 एच.पी. हेतु 6 इंच तथा 7.5 एवं 10 एच.पी. हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है बोरिंग कृषक को स्वयं करानी होगी, 22 फीट तक 2 एच.पी. सर्फेस 50 फीट तक 2 एच.पी. सबमर्सिबल 150 फीट तक 3 एच. पी. सबमर्सिबल 200 फीट तक 5 एच.पी. सबमर्सिबल 300 फीट तक की गहराई पर उपलब्ध जल स्तर हेतु 7.5 एच.पी. तथा 10 एच.पी. सबमर्सिबल सोलर पम्प उपयुक्त होते है।