Skip to content

थाना दिवस पर फरियादियों ने लगाई फरियाद

गाजीपुर। जनपद के सभी थानों में शनिवार को थाना दिवस / समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उसी क्रम में थाना नन्दगंज में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र से आए हुए सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।

थाना दिवस प्राप्त प्रार्थना पत्र सर्किलवार निम्न है-
नगर सर्किल-
1- थाना कोतवाली पर 17 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 02 निस्तारित 15 शेष है।
2- थाना करंडा पर 04 प्रार्थना पत्र पड़ा, 03 निस्तारित 01 शेष है ।
3- थाना जंगीपुर पर 16 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 08 निस्तारित 08 शेष ।
सैदपुर सर्किल –
1-थाना सैदपुर पर 21 प्रार्थना पत्र पड़े 03 निस्तारित,18 शेष है।
2-थाना खानपुर पर 20 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 18 शेष है।
3- थाना बहरियाबाद पर 5 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 0 शेष है।
4- थाना सादात पर 4 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 01 शेष ।

भुड़कुड़ा सर्किल
1- थाना नंदगंज पर 20 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01निस्तारित 13 शेष है।
2- थाना शादियाबाद पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 06 शेष है।
3- थाना दुल्लहपुर पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 05 निस्तारित 02 शेष है ।
4- थाना भुड़कुड़ा पर 13 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 06 निस्तारित 06 शेष है।

कासिमाबाद सर्किल
1- थाना कासिमाबाद पर 21 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित व 018 शेष है।
2- थाना मरदह पर 14 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित व 014 शेष है।
3-थाना नोनहरा पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित व 09 शेष है ।
4-थाना बिरनो पर 07 प्रार्थना पत्र पड़ा 00 निस्तारित 07 शेष है

मुहम्मदाबाद सर्किल
1-थाना मुहम्मदाबाद पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित व 07 शेष है।
2-थाना भांवरकोल पर 10 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे 07 निस्तारित व 03 शेष है।
3-थाना करीमुद्दीनपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित व 03 शेष है ।
4- थाना बड़ेसर पर 9 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित 09 शेष है।
जमानिया सर्किल
1- थाना जमानिया पर 13 प्रार्थना पत्र पड़े जो 00 निस्तारित 013 शेष।
2- थाना सुहवल पर 08 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 00 निस्तारित 08 शेष है।
3- थाना दिलदारनगर पर 8 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें 0 निस्तारित 8 शेष है ।
4- थाना गहमर पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 0 निस्तारित 03 शेष है ।
5- थाना रेवतीपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें 03 निस्तारित है 01 शेष
6- थाना नगसरहाल्ट पर 02 प्रार्थना पत्र पड़ा है जिसमे 00 निस्तारित , 02 शेष है।