जमानिया(गाजीपुर)। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को राष्ट्रपति के नाम संबोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि सरकार द्वारा जल्दबाजी में नई भर्ती नीति अग्निपथ योजना को किया गया है। जो जनहित में नहीं है। कहा कि सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं एवं लोकाचार को नष्ट करने एवं उनके मनोबल को अवमूल्यन करने के कारण पूरे देश में व्यापक गुस्सा और विरोध हो रहा है। हम कांग्रेस जन मांग करते है कि अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए जो देश हित‚ सैनिक हित तथा युवाओं के भविष्य के लिए उचित नहीं है। इस के साथ अग्निपथ योजना का विरोध करने के दौरान पकड़े गये युवकों पर दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए। जिसके बाद महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को सौंपा। इस अवसर पर अदालत यादव‚ रामप्रवेश पाण्डेय‚ प्रांजल पाण्डेय‚ मोहम्मद युसुफ बशर‚ चन्द्रमा सिंह‚ विजय नरायन तिवारी आदि मौजूद रहे।