जमानिया(गाजीपुर)। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने को लेकर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को अभियान की महत्वपूर्ण जानकारियां एवं उनके दायित्वों को बताते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया। संचारी रोग नियंत्रण के लिए सतर्कता एवं जागरूकता पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन ने कहा कि संचारी और दस्तक दोनों अभियान महत्वपूर्ण है। जिसको लेकर सभी अध्यापक स्वयं भी जागरूक रहें और बच्चों एवं अभिभावकों को जागरूक करें। विद्यालयों में प्रार्थना स्थल पर उन्हें हाथ धोने, बाहर शौच न जाने, स्वच्छ पेयजल का सेवन करने, मच्छरदानी का प्रयोग करने आदि बिंदुओं की जानकारी दें। जागरूकता रैली के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करें। यदि इन बिंदुओं पर ध्यान दिया जाता है तो रोग फैलने से पहले ही इसे रोका सकता है। बीसीपीएम एकलाक ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान के साथ 12 से 14 वर्ष के जो बच्चे विद्यालयों में अध्ययनरत हैं, उनको कोरोना टीकाकरण लगवाने के लिए भी प्रेरित करें। इस अवसर पर सतीश कुमार‚ आसिफ‚ जेएन शुक्ला‚ धनंजय मिश्रा‚ सुरेन्द्र यादव‚ अनिल गुप्ता‚ संजय शर्मा‚ रेनु सिंह‚ शकील अहमद आदि मौजूद रहे।