गाजीपुर 29 जून, 2022 (सू.वि)। शासन के निर्देशानुसार बुद्धवार को स्थानीय नगर पालिका परिषद में प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान (सिंगल यूज प्लास्टिक बैन) चलाया गया।
जिसके अन्तर्गत वृहद जन जागरुकता अभियान एवं शपथ ग्रहण का कार्यक्रम जलकल प्रांगण में अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज नगर पालिका परिषद के अध्यक्षता में डी० पी० एम० पूजा दूबे, डी०सी० सन्त कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एहसान आलम्, वाराणसी मण्डल से आये हुये उ०प्र०, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय, वाराणसी के अनुश्रवण सहायक राज नाथ चौधरी, जे०आर०एफ० ज्ञानदत्त वर्मा एवं नगर पालिका के सभासदगण की उपस्थिति में सफाई नायकों, सफाई कर्मयारियों व नगरवासियों के साथ महाशपथ ग्रहण कार्यक्रम के तत्पश्चात प्लाग रन कार्यक्रम जलकल प्रागंण से प्रारम्भ करके महुआबाग चौराहा होते हुए मिश्रबाजार वाया कोतवाली महात्मा गाँधी वार्ड बाया सुभाषनगर तक चलाया गया। प्लाग रन के दौरान अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा स्वयं मार्गों पर पड़ी प्लास्टिक बीनने का कार्य एवं एक जगह एकत्रित करने का कार्य किया गया, जिसमें लोगों को प्रचार के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को अवगत कराते हुए प्लास्टिक का उपयोग न करे कपड़े व जूट के थैले का प्रयोग करे तथा प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया एवं पालिका के समस्त सफाई नायको द्वारा अपने सफाई क्षेत्र के वार्डाे में सम्बन्धित सभासद, वार्ड के नागरिकों के साथ शपथ कार्यक्रम का आयोजन एवं प्लास्टिक बीनने का कार्य किया गया साथ ही साथ 29.06.2022 से 03.07.2022 तक चलने वाले प्लास्टिक मुक्त अभियान में भाग लेने के लिए भी अनुरोध किया गया ताकि अपने गाजीपुर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके । इसके बाद अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी एवं समस्त कर्मचारीगण नगर पालिका परिषद ने महाजन टोली वार्ड में स्थित कम्पोजिट विद्यालय सुभाष नगर में उपस्थित सभी बच्चों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार सिंह व शिक्षकगण के साथ प्लास्टिक मुक्त हेतु शपथ ग्रहण कराया गया एवं वहाँ उपस्थित नगरवासियों को भी प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न करने तथा कपड़े व जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया गया।