ग़ाज़ीपुर,30 जून। 108 एंबुलेंस लगातार लोगों को अपनी सेवा के माध्यम से संजीवनी देने का काम कर रही है। एंबुलेंस के पायलट और ईएमटी के तत्परता से लगातार एंबुलेंस के अंदर प्रसव के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रसव मंगलवार को हुआ जिसकी जानकारी 108 नंबर पर परिजन पंकज के द्वारा दिया गया। जिसके बाद तत्काल इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल और पायलट बताए गए लोकेशन पर पहुंच कर गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र के लिए चले। लेकिन दर्द बढ़ने के कारण रास्ते में ही प्रसव एंबुलेंस के अंदर प्रसव कराना पड़ा।
108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद फरीद ने बताया कि सैदपुर ब्लॉक के कनेरी गांव से पंकज के द्वारा 108 नंबर पर कॉल कर बताया गया की गर्भवती राधिका पत्नी पंकज को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिसकी जानकारी पर पायलट संतोष कुमार और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमरेंद्र कुमार बताए गए लोकेशन पर पहुंचे। उसके पश्चात गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चलें लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण कनेरी रेलवे फाटक के पास एंबुलेंस को रोककर आशा कार्यकर्ता और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अमरेंद्र कुमार के सहयोग से सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिसके पश्चात नवजात शिशु और मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।