जमानियाँ(गाजीपुर)। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने बुद्धवार की देर रात 10:50 बजे खरगसीपुर उर्फ नईबजार मोड़ के पास से दो राशि गोवंश सहित दो पशु तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पशु तस्करो के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेज दिया गया।
कोतवाली प्रभारी वन्दना सिंह ने बताया कि उच्चाधिकायों के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की तलाश में तैनात थी तभी मुख़बिर खास की सूचना के आधार पर 29 जून की रात्री 22:50 बजे खरगसीपुर उर्फ नईबाजार मोड़ के पास गोवंश को मांस बिक्री हेतु वध करने के प्रयोजन से पैदल ही बिहार प्रान्त ले जाते समय दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया तथा उनके पास से दो राशि गोवंश को बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सुऐब खान पुत्र मु0 सलमान खान निवासी नोर्थ साइड पानी टंकी उसिया थाना दिलदारनगर व अफजल सलमानी पुत्र सहजादा सलमानी निवासी खरगसीपुर उर्फ नईबाजार थाना जमानियाँ बताया। अभियुक्तगण के विरुद्ध मु०अ०सं० 235/2022 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम तहत मुकदमा पंजीकृत कर मा० न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी उ0नि0 वंशबहादुर सिंह, हे0का0 बाबूलाल सोनकर, का0 वीर कुमार, का0 विनोद भारती, कां० राहुल कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।