Skip to content

अवैध कब्जे को तीन दिन में स्वयं हटाने का तहसील प्रशासन ने दिया निर्देश

जमानियां(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत मौजा दीयारा जीवपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत पर राजस्व टीम के साथ पुलिस बल गुरुवार को मौके पर पहुंची और अवैध कब्जे को तीन दिन में स्वयं हटाने का निर्देश दिया।

ज्ञात हो कि रघुनाथपुर गांव के प्रधान शांति देवी ने उपजिलाधिकारी से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। पूरी भूमि करीब 700 बीघा है। जिसकी पैमाइश की जानी है। जिसको कब्जा कर लोग सब्जी खेती कर धन उगाही कर रहे है। जिस पर एसडीएम भारत भार्गव‚ तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, कोतवाल वन्दना सिंह एवं बडी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पहले से प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने के लिए बडी संख्या में किसान पहुंचे हुए थे। एसडीएम भारत भार्गव एवं तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने मौजूद लोगों को समझाया और कहा कि यदि तीन दिन में कब्जा खाली नहीं होगा तो तीन दिन बाद प्रशासन द्वारा खाली करा दिया जाएगा। इस अवसर पर कानूनगो प्रदीप कुमार, लेखपाल सुभाष चंद्र, एसओ सुहवल तारावती देवी, एसओ करंडा राघवेन्द्र‚ ग्राम प्रधान शांति देवी आदि मौजूद रहे।