Skip to content

गोकशी के कारोबार में लिप्त गिरफ्तार अभियुक्त गये जेल

जमानिया(गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित कानूनगो मोहल्ला (कसाई मोहल्ला) में शुक्रवार की सुबह से शाम तक हुई छापेमारी में पुलिस ने 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। वही 5 जीवित गोवंशों सहित करीब 50 कुंतल गोमांस एवं अन्य सामग्री बरामद किया।

जानकारी के अनुसार मुखबिर खास की सूचना पर क्षेत्राधिकारी आनन्द कुमार शाही व कोतवाली प्रभारी वंदना सिंह पुलिस बल के साथ नगर के कानूनगों मोहल्ला पहुंचे और मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध घरों की तलाशी शुरू की। इस बीच बड़ी संख्या में नगर के लोगों की भीड़ लग गई। जिस पर पीएसी भी बुला लिया गया। जिसके बाद लगातार एक के बाद एक दर्जनों घरों की तलाशी शुरू कर दी गई। जिसमें गोवंश मांस करीब 50 कुन्तल, 21 गोवंश खाल, 5 जीवित गोवंश‚ तराजू लोहे मय 8 पलडा, 8 कुल्हाडी, 08 दांव (बांका) लोहे के तीन की बेंती में कपड़ा लगा हुआ, 17 छुरी, 2 किग्रा के 2 बाट, 1 किग्रा के 13 बाट, आघा किग्रा के 11 बाट, 200 ग्राम के 04 बाट, 100 ग्राम का 01 बाट, 03 भगोना मय 03 ढक्कन छोटे बड़े एलुमिनियम, 01 टंकी मय ढक्कन स्टील (सभी में गौ मांस भरा), 04 तसला प्लास्टिक, 07 रस्सी रेशम / प्लास्टिक, 14 लकडी का ठीहा‚ 09 मोटर साईकिल, 9800 रूपये बरामद किये गये है। इस मामले में पुलिस 15 अभियुक्त अकील कुरैशी‚ साबिर उर्फ टैलू‚शाहिल निवासी मिर्चा‚ शहजाद उर्फ कल्लू कुरैशी‚ आजाद कुरैशी‚ अतीकुर्रहमान उर्फ जोखू कुरैशी‚ फरीबुद्दीन उर्फ फरीदन कुरैशी निवासीगण कसाई मोहल्ला‚ उमर कुरैशी‚ जमाल कुरैशी‚ मोहम्मद गुड्डू‚ सोनी‚ अफसाना निवासी अंसारी मोहल्ला‚ इरफान निवासी लोदीपुर‚ मो० सोनू निवासी बारा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो महिला है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि नगर के कसाई मोहल्ले में गोकशी का कारोबार चल रहा था। सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गई। जिसमें 12 पुरुष और 2 महिला को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब 50 कुंतल गोमांस सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि अकील कुरैशी उर्फ टैलु कुरैशी के विरुद्ध पूर्व में दो आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें एक पशु क्रूरता का है। इसके विरूद्ध कुल तीन मुकदमा दर्ज है। पकड़े गये सभी अभियुक्तों को बस से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।