Skip to content

49 लाख की लागत से नवनिर्मित तीन सड़क का हुआ लोकार्पण

गाजीपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के लोकार्पण का कार्यक्रम रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार विकास कार्यों के लोकार्पण का क्रम जारी है। इसी क्रम में आज शहर के दो वार्डों में तीन सड़कों का लोकार्पण मुख्य अतिथि भाजपा की काशी क्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सरोज कुशवाहा ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व उनकी समस्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि अध्यक्ष द्वारा हर छोटी-बड़ी समस्याओं के निदान हेतु जिस प्रकार से सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है वह प्रशंसनीय व अनुकरणीय है।

अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि न0पा0 परिषद नगर की बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति हेतु कृत संकल्पित है। लगातार सड़कों व गलियों का निर्माण, शुद्ध आर0ओ0 वाटर प्लान्ट, कुओं का सौन्दर्यीकरण, स्वच्छता आदि पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक को इस्तेमाल न करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार ने एक जुलाई से एकल प्रयोग में आने वाली प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।

पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा आज दो वार्डों के तीन सड़कों का लोकार्पण किया गया जिसमें रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के बड़ा महादेवा मे गली नं0 5 योगेन्द्र सिंह चौहान के मकान से चन्द्रभान सिंह के मकान तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली निर्माण लगभग 10 लाख के लागत से व कपूरपुर वार्ड नं0 16 के दो सड़कों क्रमशः राज पब्लिक स्कूल से मिलन मैरेज हाल वाली सड़क पर पुलिया तक इण्टरलाकिंग सड़क व ढक्कनयुक्त नाली लगभग 23 लाख एवं नंदिनी श्रीवास्तव के मकान से संलग्नक दो गली होते हुए अवधेश कुमार श्रीवास्तव के मकान तक दोनों तरफ ढक्कनयुक्त नाली व इण्टरलाकिंग सड़क लगभग 16 लाख की लागत से बनाकर जनहित में अच्छे यातायात के दृष्टिगत आम जनता हेतु समर्पित किया गया। उन्होंने इस अवसर पर नगर के विकास हेतु किए जा रहे कार्यों की भी चर्चा करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद आमजन को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है एवं इस विकास के क्रम में सभी से सहयोग की अपेक्षा भी रखती है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा सदर के प्रभारी रामनरेश कुशवाहा, अवकाश प्राप्त प्राचार्य व्यासमुनि राय, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रासबिहारी राय, ओमप्रकाश तिवारी (बच्चा तिवारी), जयसूर्य भट्ट ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। प्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि शेषनाथ यादव व संचालन सभासद प्रतिनिधि अशोक मौर्या ने तथा द्वितीय कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि सहबान अली व संचालन राकेश रंजन ने किया।

इस अवसर पर सुरेन्द्र भारती, विजेन्द्र दूबे, संतोष पाठक, कौशल मिश्रा, एडवोकेटविनोद दूबे, सत्पाल यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, संतोष जायसवाल, मनोनित सभासद अमरनाथ दूबे, समरेन्द्र सिंह, महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, नन्दू कुशवाहा, सूर्यप्रकाश यादव, निखिल राय, बब्लू जायसवाल, रामानुज राय, रेनु गुप्ता, दुर्गेश प्रजापति, त्रिलोकी गुप्ता, कौशल श्रीवास्तव, नन्दलाल, गुप्ता, सुभाष गुप्ता, गिरधर चौरसिया, दुष्यन्त अग्रहरि के अतिरिक्त सभासदगण/प्रतिनिधि कुंवर बहादुर सिंह, रूपक तिवारी, नन्हे खां, अजय राय दारा, कमलेश बिन्द, परवेज अहमद के अलावा आरती गुप्ता, नीरज प्रजापति, संगीता पाण्डेय, आलोक गुप्ता, राकेश राय, कन्हैया श्रीवास्तव, सुमन कुमार ‘मुन्ना’, मुरारी कश्यप, रामराज यादव, हीरालाल प्रजापति, राजेश श्रीवास्तव, बब्लू सिंह, हिमांशु अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, अमित सिंह, रूपेश सिंह, भानु केशरी, अनूप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।