जमानिया(गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के डुहियां ग्राम पंचायत में वर्षों से जल निकासी और ग्राम सभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण की समस्या को लेकर बुधवार को ग्राम प्रधान पति के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को पत्रक सौंपकर समाधान करने का आग्रह किया।
ग्राम प्रधान के पति ने विनीत राय ने बताया कि पंचायत अंतर्गत दलित बस्ती के पास पिछले पांच वर्ष से जल निकासी की समुचित पुख्ता व्यवस्था न होने से घरों के नाबदान का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लग रहा है। जिससे सड़क खराब हो रहा है और कई जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे आये दिन अनियंत्रित हो कर वाहन सवार चोटिल हो रहे है। बताया कि ग्राम पंचायत के कई बीघा जमीन पर दबंगों का कब्जा है। कब्जा हटाने के लिए कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही अतिक्रमण हटाया गया है। जिससे परेशानी हो रही है। उन्होंने चेताया कि गांव की समस्याओं को यदि एक सप्ताह में पूर्ण नहीं किया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। जिस पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर राकेश राय, चंद्रशेखर, मुरलीधर, गुलशन राम, तुलसी राम, कश्मीरी देवी, राजमुनी,रेखा, बादामी देवी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।